Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलBasti News:तबादले के विरोध में अवकाश पर चले गए सभी चिकित्सा अधीक्षक

Basti News:तबादले के विरोध में अवकाश पर चले गए सभी चिकित्सा अधीक्षक

कप्तानगंज प्रकरण के बाद स्थानांतरण का मामला गरमाया

संवाददाता

बस्ती। स्वास्थ्य विभाग में एक साथ हुए 12 प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों के स्थानांतरण को लेकर मामला गरमा गया है। शुक्रवार को स्थानांतरित अधीक्षक तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के बजाय सीधे सीएमओ दफ्तर पहुंच गए। सीएमओ डा.एके गुप्ता मिलकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। सीएमओ ने स्पष्ट कर दिया है कि जो तबादले किये गये हैं, वह नियमानुकूल है। स्थानांतरण नौकरी का ही एक हिस्सा है। इससे नाराज सभी चिकित्सा अधीक्षक अवकाश पर चले गये। दूसरी तरफ प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ (पीएमएस) ने सीएमओ को बिना किसी कारण किये गये स्थानांतरण आदेश को वापस लेने की मांग की है। शुक्रवार को भी स्थानांतरित चिकित्सक अवकाश पर रहे। हालांकि सीएचसी का कार्यभार दूसरे चिकित्सक देख रहे हैं। प्रशासन ने व्यवस्था को असहज बनाने में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। विभाग में यह भी चर्चा है कि इस स्थानांतरण को लेकर चिकित्सकों के संगठन के अलावा अन्य कर्मचारी संगठन भी लामबंद हो रहे हैं। सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने कहा कि स्थानांतरण का आदेश जारी किया जा चुका है। प्रशासन इस मामले में जो कहेगा, किया जाएगा। वैसे स्थानांतरण एक प्रक्रिया है। इसे सभी को स्वीकार करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular