Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलBasti News:ट्रेलर से भिड़ी डबल डेकर बस, 15 जख्मी

Basti News:ट्रेलर से भिड़ी डबल डेकर बस, 15 जख्मी

संवाददाता

बस्ती। दिल्ली से अररिया बिहार जा रही डबल डेकर बस शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब हाईवे पर नगर थाना क्षेत्र के गोटवा कस्बे के पास आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस सवार 15 लोगों को चोटें आईं जिन्हें मौके पर पहुंची एनएचएआइ की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस की मदद से दूसरे वाहन से गतंव्य को रवाना कर दिया। इस दौरान अयोध्या-गोरखपुर लेन एक घंटे जाम रहा। डबल डेकर बस 104 यात्रियों को लेकर दिल्ली से अररिया बिहार जा रही थी। जैसे ही वह बस्ती के गोटवा बाजार स्थित ओवरब्रिज से आगे बढ़ी अचानक वह अनियंत्रित हो गई और सामने चल रहे ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि हादसे के दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई। बस का चालक हादसे के बाद भाग निकला। बस सवार जिन लोगों को मामूली चोंटे आई उनमें मधुकरन, दीपक, परवेज, किन्नू, बस का परिचालक सब्बीर, शमशेर आलम, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद हफीज, विकास, शाहरूख खान, शोमा, एश्यतार, पप्पू राम, उमेश दास व आजम शामिल हैं। मौके पर पहुंची एनएचएआइ की पेट्रोल टीम के विपिन तिवारी, मुकेश सिंह, विकास कुमार, रामजी तिवारी, प्रशांत दीक्षित, ब्रजनंदन ने मामूली रूप से घायल बस यात्रियों की मरहम पट्टी की। वहीं मौके पर पहुंचे फुटहिया चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र, विशाल मिश्रा आदि ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को किनारे करवा कर यातायात सामान्य कराया।

यह भी पढें : शादी का वादा करके सेक्स करना हमेशा रेप नहीं:दिल्ली हाईकोर्ट

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular