Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलBasti News:ट्रक ने कार को रौंदा, तीन की मौत

Basti News:ट्रक ने कार को रौंदा, तीन की मौत

संवाददाता

बस्ती। गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत संसारीपुर चौराहे पर गुरुवार की देर रात बारातियों से भरी एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया। घटना में दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के लिए जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। कार ड्राइवर का गंभीर स्थिति में लखनऊ में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।
लालगंज थाना क्षेत्र के बिजऊपुर गांव निवासी वंशराज के बेटे की बारात पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिपराकाजी गांव के लिए निकली थी। इसी बरात में शामिल होने कार से जा रहे लोगों के साथ हुई इस दुर्घटना में बहरैची पुत्र छविलाल 38 वर्ष निवासी पृथ्वीपुर व जनार्दन पुत्र तमेसर 40 वर्ष निवासी सोनघटा थाना लालगंज की मौके पर ही मौत हो गई। ओंकार चौधरी 45 ने इलाज के लिए जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि कार चालक संतोष पाल निवासी थूही, थाना लालगंज का गंभीर स्थिति में लखनऊ में इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष सर्वेश राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular