Basti News:गर्भवती और कोरोना मरीज को अभी नहीं लगेगा टीका
संवाददाता
बस्ती। गर्भवती और कोरोना मरीजों को फिलहाल कोरोना का टीका नहीं लगाया जाएगा। कोरोना मरीजों के इलाज, जांच आदि कार्यों में लगे हेल्थ केयर वर्कर्स को प्रथम चरण में प्रतिरक्षित किया जाना है। सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के कर्मी हेल्थ केयर वर्कर्स में शामिल हैं। एसीएमओ/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि अभी तक कोरोना टीकाकरण को लेकर कोई स्पष्ट गाइड लाइन नहीं है। समय-समय पर विशेषज्ञों की मिल रही सलाह के अनुसार कोरोना के मरीजों व गर्भवती को एहतियातन टीका नहीं लगाया जाना है। उन्होंने बताया कि अभी तक टीके के गर्भवती पर पड़ने वाले साइड इफेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसी दशा में गर्भवती को टीका न लगाया जाना बच्चे की सुरक्षा की दृष्टि से ठीक रहेगा। उनका कहना है कि कोमार्बिड, कम उम्र के बच्चों, ज्यादा बुजुर्ग को टीका लगाया जाना है कि नहीं, इसके बारे में शासन की गाइड लाइन आने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को शामिल किया जाएगा। फ्रंट लाइन वर्कर्स में सफाई कर्मी व पुलिस स्टॉफ आदि शामिल होंगे। टीकाकरण की तैयारियों को लेकर जिले की टीम लगातार स्टेट के अधिकारियों के संपर्क में है तथा वहां से नियमित ब्रीफिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि हर ब्लॉक में एडवर्स इफेक्ट फॉलोइंग इम्युनाईजेशन (एईएफआई) टीम का गठन किया जा रहा है। पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर बनने वाली इस टीम में चिकित्सक के अलावा पैरामेडिकल स्टॉफ शामिल होंगे। टीकाकरण के बाद लाभार्थी को आधे घंटे तक आब्जर्वेशन में रखा जाएगा। इसके बाद अगर उसे कोई समस्या होती है तो तत्काल टीम को सूचना देनी होगी। टीम मौके पर पहुंचकर उपचार शुरू करेगी। आवश्यता होने पर लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
यह भी पढें : डीएल और आरसी को लेकर सरकार बदलने जा रही है नियम
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com