Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलBasti News:अब हर सप्ताह औचक निरीक्षण करेंगे डीएम

Basti News:अब हर सप्ताह औचक निरीक्षण करेंगे डीएम

तीन गैर हाजिर शिक्षिकाओं का वेतन काटने का निर्देश

संवाददाता

बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटहन के तीन शिक्षिकाओं का नो वर्क नो पे के आधार पर तीन दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। यह तीनों बिना आनलाइन अवकाश स्वीकृति कराए अनुपस्थित पाई गईं। जिलाधिकारी सदर विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय खुटहन, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभनियांव, प्राथमिक विद्यालय बभनियांव बुजुर्ग (अंग्रेजी माध्यम), पूर्व माध्यमिक विद्यालय खड़ौआ जाट तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगर बाजार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटहन में कंपोजिट ग्रांट, दिव्यांग शौचालय, रसोईघर, स्वच्छ पेयजल तथा शिक्षण व्यवस्था में शिक्षक प्रशिक्षण व योगदान आदि की सघनता से जांच की। विद्यालय में बाउंड्रीवाल का कार्य मनरेगा से कराने के लिए डीपीआरओ तथा डीसी मनरेगा को पत्र जारी करने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय बभनियांव बुजुर्ग में साफ-सफाई तथा शैक्षिक परिवेश की अच्छी व्यवस्था होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानाध्यापक गिरिजेश कुमार यादव का उत्साहवर्धन भी किया। कस्तूरबा गांधी के निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल, वार्डेन सहित सभी शिक्षिकाएं व बीआरसी के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।
डीएम ने बताया कि शासन ने मंडल और जनपद स्तरीय कार्यालयों में सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। आयुक्त और जिलाधिकारी को सप्ताह में कम से कम एक कार्यालय का औचक निरीक्षण करने का निर्देश है। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी निर्धारित प्रारूप पर शासन को भी भेजना होगा। जिन कार्यालयों में अधिक संख्या में अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाते हैं, वहां के पर्यवेक्षणीय अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें : परियोजना अधिकारी बनकर आसरा आवास बांटने वाला जालसाज धरा गया

Basti News:अब हर सप्ताह औचक निरीक्षण करेंगे डीएम
RELATED ARTICLES

Most Popular