संवाददाता
बस्ती। समग्र शिक्षा (प्रारम्भिक शिक्षा) के तहत जनपद के ब्लॉक संसाधन केन्द्र/ नगर संसाधन केन्द्र के वर्तमान में ग्रामीण बैंक में संचालित पुराने खातों को बंद कर किसी अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक में खोला जाएगा। राज्य परियोजना कार्यालय निदेशक विजय किरन आनन्द स्तर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और सहायक वित्त लेखाधिकारियों को इस आशय का फरमान जारी किया गया है। विभिन्न जिलों मे ग्रामीण बैंक में खाते होने के कारण पीएफएमएस पोर्टल (पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम) के जरिए भुगतान में परेशानी आ रही है। बस्ती व गोरखपुर मंडल की बात करें तो बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर जिलों के ब्लॉक संसाधन केन्द्र के पूर्वांचल ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी व अन्य ग्रामीण बैंक में संचालित हैं। इन जिलों में भी पीएफएमएस सेल ने खाता संचालन में परेशानी से परियोजना कार्यालय को अवगत कराया है।
निदेशक स्तर से निर्देश दिया गया है कि समग्र शिक्षा के तहत संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों के सफल संचालन को ध्यान में रखते हुए विशेष परिस्थति में ब्लॉक संसाधन केन्द्र/नगर संसाधन केन्द्र पर उपलब्ध किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता खुलवाया जाए। नवीन खाते का पीएफएमएस पोर्टल पर पंजीकरण कराएं। वर्तमान में संचालित बैंक खाते में उपलब्ध धनराशि को पीएफएमएस पोर्टल के इंटर बैंक टांसफर मॉड्यूल से नए खाते में स्थानांतरित कर पुराने खाते को बंद कर दिया जाए। बंद खाते की क्लोजर सार्टिफिकेट व नवीन खाते का विवरण राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए।
