Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यबांग्लादेशी घुसपैठिए को नौकरी देने पर होगी कड़ी कार्रवाई

बांग्लादेशी घुसपैठिए को नौकरी देने पर होगी कड़ी कार्रवाई

महाराष्ट्र के गृह विभाग ने राज्य में जारी किया सख्त आदेश

अक्सर कम वेतन में काम करने के लिए तैयार रहते हैं बांग्लादेशी घुसपैठिए

राज्य डेस्क

मुंबई। बांग्लादेशी घुसपैठिए को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा आदेश जारी किया है। गृह विभाग द्वारा जारी परिपत्र में साफ कहा गया है कि यदि किसी भी कंपनी, उद्योग या प्रतिष्ठान में बांग्लादेशी घुसपैठिए को नौकरी पर रखा जाता है, तो मालिक को जिम्मेदार मानते हुए उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस सख्त चेतावनी से अब बांग्लादेशी घुसपैठिए को रोजगार देने वालों में हड़कंप मच गया है।

महाराष्ट्र गृह विभाग के अनुसार बांग्लादेशी घुसपैठिए अक्सर कम वेतन में काम करने के लिए तैयार रहते हैं, जिससे कई मालिक सस्ते श्रम के लालच में उनकी नागरिकता की जांच किए बिना उन्हें नौकरी दे देते हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह प्रवृत्ति राज्य और देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। परिपत्र में सभी प्रशासनिक विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने कार्यालयों को सतर्क कर दें और सुनिश्चित करें कि किसी भी बांग्लादेशी घुसपैठिए को किसी भी हालत में नौकरी पर न रखा जाए।

यह भी पढें: जगन्नाथ रथ यात्रा में भारी भीड़ से 700 श्रद्धालु मूर्च्छित

सरकार ने कहा है कि फर्जी दस्तावेजों पर भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी घुसपैठिए की एक अलग सूची तैयार की जाएगी। इस सूची को संबंधित विभागों की वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाएगा, जिससे अन्य कार्यालयों को सतर्क किया जा सके। यदि किसी व्यक्ति के खिलाफ हलफनामे या दस्तावेज से पता चलता है कि उसने भारतीय नागरिक होने का झूठा दावा किया और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया, तो उसके खिलाफ तत्काल आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।

गृह विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए को फर्जी दस्तावेज बनवाने में मदद करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी भी विभाग को फर्जी दस्तावेज प्राप्त होते हैं, तो उन्हें तुरंत रद्द करना होगा। परिपत्र में कहा गया है कि यदि कोई बांग्लादेशी घुसपैठिए या संदिग्ध व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में पाया जाता है, तो पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी जाए।

सरकार का यह आदेश सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने और बांग्लादेशी घुसपैठिए के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस आदेश के बाद न सिर्फ राज्य बल्कि देशभर के सभी व्यवसायियों और प्रतिष्ठानों में सजगता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। बांग्लादेशी घुसपैठिए को नौकरी देने की प्रवृत्ति पर इस सख्ती से रोक लगेगी और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नागरिकता लेने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की राह आसान होगी।

यह भी पढें: विदेश राज्य मंत्री का मोजाम्बिक और जिम्बाब्वे दौरा

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular