Balrampur News:50 स्टूडेंट्स वॉलिंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण
संवाददाता
बलरामपुर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति के तहत महिला शक्ति केंद्र योजना के अंतर्गत दीप नारायण सिंह महाविद्यालय तुलसीपुर में 50 स्टूडेंट्स वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण संम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा ने वॉलिंटियर्स को मिशन शक्ति के तहत चलायी जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिला समन्वयक राधिका मिश्रा ने प्रशिक्षण के दौरान सरकार द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ-साथ टोल फ्री नंबर, महिला हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान दीप नारायण सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पवन कुमार शर्मा, वित्तीय सलाहकार अग्रणी बैंक के राकेश कुमार, फैसल महाविद्यालय के प्राचार्य कमलेश चंद्र श्रीवास्तव (संकाय प्रतिनिधि) व 50 स्टूडेंट्स वालंटियर्स उपस्थित रहे।
यह भी पढें : बड़ा फैसला : विवाहित पुत्री भी अनुकम्पा नियुक्ति की हकदार-हाईकोर्ट