रोहित कुमार गुप्त
उतरौला बलरामपुर। एसडीएम नागेन्द्र नाथ यादव के हस्तक्षेप के बाद तहसीलदार नागेन्द्र राम के खिलाफ अधिवक्ताओं की चल रही हड़ताल समाप्त हो गयी है। एसडीएम द्वारा अधिवक्ताओं व तहसीलदार के साथ की गई बैठक में दोनों की बातें सुनकर गिले शिकवे दूर कर मामला समाप्त कराया। एसडीएम ने अधिवक्ताओं की समस्या पर विधिवत विचार कर कार्रवाई करने का निर्देश तहसीलदार को दिया। तहसीलदार ने अधिवक्ताओं के मामले में सम्यक विचार कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तहसीलदार नागेन्द्र राम के मनमाना रवैये और अवैधानिक निर्णय कर आदेश पारित करने व तमाम मामलों में विधिक कार्यवाही न किये जाने से अधिवक्ता उनसे आक्रोशित थे। इसको लेकर अधिवक्ताओं ने उनके न्यायालय पर न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रखा था। एक सप्ताह तक चले कार्य बहिष्कार के बाद एसडीएम नागेन्द्र नाथ यादव ने तहसीलदार उतरौला व अधिवक्ताओं को अपने चैम्बर में बुलाकर आपस में बात कराई और तहसीलदार उतरौला के खिलाफ चल रहे आंदोलन को समाप्त कराया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बताया कि एसडीएम के सामने दोनों पक्षों में समझौता होने पर तहसीलदार के खिलाफ चल रहे आंदोलन को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार ने सौहार्द पूर्ण ढंग से कार्य करने का आश्वासन दिया है। अगर उन्होंने फिर मनमानी की तब उनके खिलाफ व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जानें, इस बार किन प्रतिबंधों के साथ रखी जाएंगी दुर्गा प्रतिमाएं
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
