Balrampur News: DM के प्रभावी कोविड प्रबंधन से जिला कोरोना मुक्त
थोड़ी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी, करें कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन-डीएम
संवाददाता
बलरामपुर। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के कुशल नेतृत्व में प्रभावी कोविड प्रबंधन से जनपद ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पा लिया गया है। वर्तमान समय में जनपद में एक्टिव केस की संख्या जीरो है एवं जनपद करोना मुक्त हो गया है। जनपद में कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु टेस्ट, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट की रणनीति कारगार रही। कोरोना प्रबंधन में गठित निगरानी समितियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। गांवों में भ्रमण कर निगरानी समितियों द्वारा संभावित कोरोना मरीजों को चिन्हित कर मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की गई। कोविड पॉजिटिव व्यक्ति का शत प्रतिशत कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई। होम आइसोलेटेड सभी कोविड पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया तथा मेडिकल टीम द्वारा होम विजिट किया गया। कोविड प्रबंधन में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से कोविड पॉजिटिव मरीजों से मिल रही सुविधाओं का फीडबैक लिया जाता रहा। जनपद में कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हैं। जिला संयुक्त हॉस्पिटल में 80 बेडां पर निरंतर ऑक्सीजन सप्लाई हेतु ऑक्सीजन प्लांट की गयी स्थापित, इसके अतिरिक्त और ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर विशेष कोविड पीकू वार्ड स्थापित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड को नियंत्रित कर लिया गया है लेकिन सावधानी अति आवश्यक है थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है इसलिए कोरोना को हराने के लिए सभी लोग मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें : रुबीना और अभिनव ने दिए इन 13 ‘शर्मनाक सवालों’ के जवाब
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310