Balrampur News: CBSE के नतीजों में पायनियर स्कूल के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

संवाददाता

बलरामपुर। सीबीएससी बोर्ड द्वारा शुक्रवार को घोषित इंटरमीडिएट के नतीजों में शहर के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। पॉयनियर पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक डा एमपी तिवारी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 12 में अध्ययनरत 79 छात्र-छात्राओं में 25 छात्र छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर समस्त विद्यालय परिवार को गौरवन्वित किया। वही चार छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे छात्र आदित्य अग्रवाल ने बताया कि प्रबंधक के नेतृत्व में समस्त अध्यापकों द्वारा जूम क्लास, पीडीएफ, ऑनलाइन क्लास में निरंतर प्रयास से हमें पढाया जाता रहा है, जिसका परिणाम है कि अच्छी सफलता मिली। आगे चलकर साफ्टवेयर इंजीनियर बनना है। छात्र मो. शोयब अंसारी ने बताया कि इस इस महामारी कोविड-19 के बावजूद हमें ऑनलाइन शिक्षा मिलती रही। सभी शिक्षकगण बराबर हम लोगों से सम्पर्क बनाकर टाइम टेबल वाइज शिक्षा देते रहते थे। यहां तक घर आकर भी दिशा निर्देश देते रहते थे। आगे चलकर इंजीनियर के पद पर कार्य करूं। तृतीय स्थान पर रही छात्रा वर्तिका श्रीवास्तव व अनन्या तिवारी ने बताया कि जूम क्लास, पीडीएफ, माड्यूल बराबर शिक्षकों द्वारा चेक किया जाता था। यदि कोई परेशानी होती थी तो तुरन्त उसका निवारण किया जाता था। मेरा सपना है कि मैं आगे चलकर डाक्टर बनूं। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी ने बताया कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हमारे विद्यालय के शिक्षक दिन रात मेहनत करके बच्चों को ऑन लाइन जूम क्लास, पीडीएफ, व्हाट्सअप के माध्यम से बराबर बच्चों को पढाते रहे। हमारी शुभकामनाएं बच्चों के साथ है। आगे चलकर अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन करें। मीता तिवारी, सह निर्देशक आकाश तिवारी एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों तथा स्टाफ तथा अन्य कर्मचारियों ने सभी सफल छात्र/छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!