Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरBalrampur News : 74वें स्वतंत्रता दिवस पर किया गया ध्वजारोहण

Balrampur News : 74वें स्वतंत्रता दिवस पर किया गया ध्वजारोहण

पुलिस कर्मियों ने ली भेदभाव रहित समाज निर्माण करने का संकल्प

संवाददाता

बलरामपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए रिजर्व पुलिस लाइंस में पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने ध्वजारोहण किया। पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली नगर में क्षेत्राधिकारी नगर, कोतवाली उतरौला में क्षेत्राधिकारी उतरौला तथा तुलसीपुर में क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर द्वारा व जिले के अन्य समस्त थानों पर थाना प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण कर अस्पृश्यता निवारण की शपथ दिलाई गई। शपथ में भारत के किसी भी व्यक्ति के प्रति ज्ञान एवं अज्ञान की अवस्था में मन, वचन एवं कर्म से अस्पृश्यता पर आधारित सामाजिक भेदभाव पूर्ण व्यवहार न करने तथा संविधान में निहित भावना के अनुसार एक स्वतंत्र एवं भेदभाव रहित समाज का सृजन करने की बात कही गई है। इसके अतिरिक्त सभी को राष्ट्रीय एकता शपथ में देश की आजादी और राष्ट्र की एकता को और मजबूत बनाने के कार्य में तन-मन से योगदान करने, कभी हिंसा का सहारा न लेने की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक (कार्मिक) द्वारा जनपद में नियुक्त प्रभारी फायर सर्विस राज मंगल सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं 10000 रुपए का नगद पुरस्कार, मुख्य आरक्षी मोहन लाल तथा ओम प्रकाश को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार व यूपी 112 में नियुक्त आरक्षी धनंजय यादव, आरक्षी धीरेंद्र कुमार तथा होमगार्ड चालक राजेंद्र प्रसाद को सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Balrampur News : 74वें स्वतंत्रता दिवस पर किया गया ध्वजारोहण
RELATED ARTICLES

Most Popular