Balrampur News: 62 लाभार्थियों को सौंपी गई आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी

विकास खंडों में आयोजित हुआ चाबी वितरण कार्यक्रम

संवाददाता

बलरामपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के दौरान निर्मित 5 लाख 51 हजार आवासों के लाभार्थियों को रुपए 6637.72 करोड़ की लागत से निर्मित आवासों का गृह प्रवेश चाभी वितरण किया गया। विभिन्न जनपदों के आवास योजना के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद किया। इस अवसर पर जनपद के प्रत्येक विकास खंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरण, गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले में आयोजित कार्यक्रम में विधायकों ने लाभार्थियों को चाभी वितरण किया। लाभार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री के संवाद को वर्चुअली सुना गया। नए घर की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। सभी लाभार्थियों के द्वारा सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए, योजना का लाभ बिना भेदभाव के दिए जाने पर धन्यवाद दिया गया। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी वितरण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा आवास योजना के लाभार्थियों से वार्ता की गई तथा शौचालय, राशन कार्ड व निशुल्क राशन वितरण की सुविधा, आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन,पेंशन योजना आदि योजनाओं का लाभ मिल रहा है इसके संबंध में इसकी जानकारी ली गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल उपस्थित रही। परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण 5750 आवासां तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण 62 आवासां के लाभार्थियों को चाभी वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें : कल्याण सिंह की तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए CM Yogi

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!