Balrampur News : संदिग्ध हालात में महिला का शव बरामद
रोहित कुमार गुप्ता
श्रीदत्तगंज, बलरामपुर। कोतवाली उतरौला के कस्बा उतरौला के मोहल्ला पटेल नगर में एक विवाहिता की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल वकील पाण्डेय ने बताया कि मोहल्ला पटेल नगर में नर्सिंग फात्मा (30) अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी। उसका पति विदेश में रहता है। उसका निकाह रजीउद्दीन उर्फ बबलू के साथ करीब आठ वर्ष पहले हुई थी। वह अपने ससुराल में अपने सास ससुर से अलग रह रही थी। शनिवार को उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में घर से मिली है। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उसकी मौत के कारणों का पता लगा रही है।