Balrampur News : संक्रमण ने छीनी दो और जिदगी, दस नए संक्रमित मिले

संवाददाता

बलरामपुर। जिले में फैल रहे कोरोना संक्रमण ने बुधवार को दो और जिदगी छीन ली। पहले से बीमार चल रहे एक युवक की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। पॉजिटिव निकले एक बुजुर्ग ने लेबल वन हास्पिटल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया। चार दिन पहले संक्रमित निकले बिजलीपुर निवासी एक युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पहले से बीमार चल रहे एक युवक की चार दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पहले उसे एल-1 मेमोरियल हास्पिटल और बाद में गोंडा ले जाया गया। यहां भी राहत नहीं मिली तो उसे लखनऊ ले जाकर वहां राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में भर्ती कराया गया। बुधवार को इलाज के दौरान वहां उसने दम तोड़ दिया। उधर जिला अस्पताल में जांच कराने आए कटरा शंकर नगर निवासी बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसे एल-1 हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.घनश्याम सिंह ने बताया कि अब तक 675 पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिनमें 14 की मौत हो गई । 387 स्वस्थ हो चुके हैं। 274 केस एक्टिव केस हैं। सूत्रों ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा दिनों दिन बढ़ रहा है। बुधवार को नगर के पुलिस लाइन में एक, रेहरा के ओवरी डीह गांव में एक, श्रीदत्तगंज के बजाज चीनी मिल में एक,नई बस्ती में एक, बंजारन पुरवा में एक, सिविल लाइन में एक सहित दस संक्रमित मिले हैं, जबकि 24 संक्रमित लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

error: Content is protected !!