Balrampur News: विधायकों ने नव नियुक्त शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र
बिना भाई भतीजावाद के पूरी पारदर्शिता के साथ हुई हैं सरकारी भर्तियां-पल्टूराम
संवाददाता
बलरामपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में 6696 नवचयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं नवचयनित सहायक अध्यापकों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के संवाद को सुना गया। इसी क्रम में जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक पल्टूराम, विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैंलू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नवचयनित सहायक अध्यापकों को 73 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में सरकारी भर्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी एवं योग्य युवाओं को दर-दर भटकना पड़ता था। वर्तमान सरकार में सभी सरकारी भर्तियां पूरी पारदर्शिता के साथ बिना भाई भतीजावाद के की जा रही है। भर्ती का आधार केवल योग्यता है। वर्तमान सरकार ने बहुत ही बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराया है जिससे कि सरकारी स्कूलों में नौनिहालों को बेहतर शिक्षा दिया जा सके। विधायक ने कहा कि सभी नव चयनित शिक्षक मेहनत, लगन के साथ शिक्षण कार्य करें। इस अवसर पर विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा का विद्यार्थी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। परिषदीय विद्यालयों में बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर बच्चों को एक सुनहरा भविष्य का आधार प्रदान करने का कार्य किया जाए। माननीय विधायक जी ने कहा कि वर्तमान सरकार में सरकारी भर्ती केवल योग्यता के आधार पर की जा रही है। वर्तमान सरकार द्वारा बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई है। इसके अलावा सरकार द्वारा बड़ी संख्या में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रदीप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, बृजेंद्र तिवारी, जनप्रतिनिधिगण, सभी खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : सीएम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310