Balrampur News: विधानसभा मतदाता सूची में शामिल कराएं अपना नाम
संवाददाता
बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के निर्देश दिये गये है। आयोग द्वारा घोषित अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, पुनरीक्षण पूर्व की विभिन्न गतिविधियां/कार्यक्रम एवं उनकी तिथियां निर्धारित की गयी है, जिसमें 09 अगस्त से 31 अक्टूबर, 2021 तक निर्वाचक नामावलियों में अनेक प्रविष्टियों में हुये सभी तरह की तार्किक त्रुटियों को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिये बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा इसके लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कार्यक्रम के अनुसार, एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली आलेख्य प्रकाशन का 01 नवम्बर, 2021 (सोमवार), दावा एवं आपत्तियों की तिथि 01 नवम्बर, 2021 (मंगलवार) से 30 नवम्बर, 2021 (मंगलवार) तक, विशेष अभियान तिथि सीईओएस के द्वारा निर्धारित किया जायेगा। दावा एवं आपत्तियों का निपटान तिथि 20 दिसम्बर (सोमवार), निर्वाचक नामावलियों की अन्तिम आलेख्य प्रकाशन तिथि 05 जनवरी, 2022 (बुधवार)। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम संचालित करते हुए समस्त कार्यवाही निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश दिया है।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310