संवाददाता
बलरामपुर। विद्युत उपकेंद्र भगवतीगंज के परिसर में 15 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश का पानी भरा हुआ है। उपकेंद्र के अफसरों व कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से समस्या उत्पन्न हुई है। जलभराव के चलते जिले के लोगों की बिजली भी गुल हो सकती है। विद्युत उपकेंद्र के अफसरों व कर्मियों ने प्रशासन से समस्या का निराकरण कराने की मांग की है।
विद्युत उपकेंद्र भगवतीगंज के एसडीओ मोहम्मद शादाब ने शुक्रवार को बताया कि मुख्य द्वार पर बाहर से बरसात का पानी रोकने के लिए मेड़बंदी कराई गई थी। सड़क पर जलभराव की समस्या को दूर कराने के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर धान की रोपाई की। मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम ने विद्युत उपकेंद्र भगवतीगंज के मेड़बंदी को तोड़ दिया। मेड़बंदी तोड़े जाने से विद्युत उपकेंद्र परिसर में तभी से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। परिसर में रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के कमरों में बरसात का पानी भरा हुआ है। उपकेंद्र के सभी उपकरण जलभराव के चलते खराब हो रहे हैं। कभी भी पूरे जिले की बिजली गुल हो सकती है। कर्मचारियों के घरों में बने शौचालय के सेफ्टी टैंक पानी में डूबे हैं। सदर एसडीएम ने परिसर का पानी निकालने के लिए इंतजाम कराने का आश्वासन तो दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परिसर में रहने वाले अफसरों व कर्मियों ने डीएम से विद्युत उपकेंद्र के जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन के बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, इन्हें मिल सकती है कुर्सी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
