Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरBalrampur News: विकास सूचकांक से संबंधित विभागों का डीएम ने किया समीक्षा

Balrampur News: विकास सूचकांक से संबंधित विभागों का डीएम ने किया समीक्षा

संवाददाता

बलरामपुर। नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों की सूची में सम्मिलित बलरामपुर जिले में चिकित्सा, शिक्षा, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, सड़क, पेयजल की उपलब्धता, आधारभूत सुविधाओं में निर्धारित 49 संकेतको पर विशेष प्रगति किया जाना है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतको में सुधार एवं प्रगति के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए विशेष फोकस किए जाने का निर्देश दिया। सभी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि अधिकारी को फसलों की उत्पादकता बढ़ाए जाने पर विशेष प्रयास किए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय समावेशन के अंतर्गत मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पशुओं का टीकाकरण, स्किल डेवलपमेंट, ऑपरेशन कायाकल्प, छात्रों का विद्यालयों में पंजीकरण, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, शौचालयों की स्थिति आदि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें : WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान!

जिलाधिकारी द्वारा सभी नीति आयोग से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप विकास कार्य कराए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित किसी भी मानक पर विकास कार्य में कमी नहीं होनी चाहिए तथा डेल्टा रैंकिंग में विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, सहायक कलेक्टर अजय जैन व नेहा बंधु, डीएसटीओ संजीव कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण अनिल कुमार, उपायुक्त मनरेगा, उपनिदेशक कृषि, लीड बैंक मैनेजर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : वर्षों बाद भी उपेक्षित है गोण्डा स्थित मानसकार की जन्मभूमि

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular