Balrampur News : वकीलों ने सात नवम्बर तक स्थगित किया अपना आन्दोलन

संवाददाता

बलरामपुर। कलेक्ट्रेट संघ भवन में गुरुवार को अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पिछले एक सप्ताह से चल रहे आंदोलन को आगामी सात नवम्बर तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आंदोलन के दौरान काम करने वाले वकीलों के विरुद्ध कार्रवाही करने पर सहमति बनी। मुख्यालय पर विधि व्यवसाय कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सनातन देव त्रिपाठी के साथ हुई मारपीट को लेकर पिछले एक सप्ताह से अधिवक्ता आंदोलनरत हैं। वकील प्रकरण में मुख्य आरोपी हर्रैया सतघरवा ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण वकीलो का आंदोलन पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट संघ भवन में बैठक कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी सात नवम्बर तक आंदोलन को स्थगित कर दिया जाए। कलेक्ट्रेट बार संघ अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि धनतेरस व दीपावली त्योहार को देखते हुए आंदोलन को स्थगित किया गया है। आठ नवंबर को बैठक कर पुनः आंदोलन पर रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आंदोलन के दौरान काम करने वाले अधिवक्ताओं को नोटिस दी गई थी, जिन वकीलों ने संतोषजनक जबाब दे दिया है, उन्हें छोड़कर अन्य अधिवक्ताओं को एक साल के लिए राहत कोष से निष्काशित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला बार संघ अध्यक्ष सत्यदेव तिवारी, महामंत्री अश्वनी त्रिवेदी, राजेश मिश्रा, अभिषेक उपाध्याय, सिद्धार्थ पाण्डेय, केके तिवारी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : अवैध शराब की बिक्री व निष्कर्षण के खिलाफ अभियान जारी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!