Balrampur News : राज्यमंत्री ने फीता काटकर किया दीपावली मेले का शुभारंभ
रोजाना शाम चार बजे से सात बजे तक सपरिवार उठाएं मेले का लुफ्त
संवाददाता
बलरामपुर। 28 अक्टूबर से तीन नवंबर तक जनपद के नगर पालिका बलरामपुर के बड़ा परेड ग्राउंड में आयोजित दीपावली मेले का माननीय राज्यमंत्री होमगार्ड, सैनिक कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा विभाग श्री पल्टूराम जी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया तथा विभिन्न विभागों स्वास्थ विभाग, महिला कल्याण विभाग, श्रम विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज विभाग, डूडा विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण, सूचना विभाग, राजस्व विभाग, मतदाता जागरूकता आदि द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु लगाया गये स्टॉल का अवलोकन किया गया।
इसके पश्चात सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज, एमपीपी इंटर कॉलेज कि छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना,शिव तांडव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री पल्टूराम ने कहा कि रेहड़ी, पटरी दुकानदारों को सामानों की बिक्री हेतु सरकार द्वारा उनको दीपावली मेले के माध्यम से प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है, आम जनमानस को सामान खरीदने के लिए सुविधा होगी, सभी सामग्री एक ही जगह उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि दीपावली मेले के माध्यम से योगी सरकार ने भारत की संस्कृति एवं परंपरा से आम जनमानस को जोड़ने का कार्य किया है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि अधिक से अधिक के आम जनमानस से दीपावली मेले में आकर सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें, यहां पर पेंशन योजनाओं के पात्रों के आवेदन फार्म भरवाने की सुविधा सहित अन्य योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं, जिसका की आम जनमानस लाभ उठाएं। दीपावली मेले में शाम चार से सात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक के आम जनमानस पूरे परिवार सहित प्रतिभाग कर लुफ्त उठा सकते हैं। इस अवसर पर विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपजिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राकेश कुमार जयसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, डीपी सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पालिका बलरामपुर शाबान अली व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : छह जिलों के DM समेत 12 IAS अधिकारियों के तबादले
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310