Balrampur News : यूरिया की कालाबाजारी पर डीएम सख्त

सभी एसडीएम भी रोजाना कम से कम तीन दुकानों का करेंगे निरीक्षण

संवाददाता

बलरामपुर। जनपद में कई स्थानों पर यूरिया खाद निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य में बेचे जाने की शिकायतों पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर यूरिया खाद का विक्रय करने वाले दुकानों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता व जिला प्रबंधक पीसीएफ को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन स्वयं निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि किसानों को यूरिया निर्बाध रूप से मिलती रहे और निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत न लिया जाए। अनियमितता पाए जाने पर संबंधित खाद की दुकानों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को प्रतिदिन कम से कम तीन यूरिया खाद की दुकानों का निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया गया है व अनियमितता पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर समस्त संबंधित अधिकारियों द्वारा व्यापक रूप से यूरिया खाद की दुकानों का निरीक्षण किया गया व संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में यूरिया खाद का वितरण निर्धारित मूल्य पर कराया गया। अधिकारियों द्वारा जनपद के विभिन्न यूरिया खाद विक्रेताओं के दुकानों का निरीक्षण किया।

error: Content is protected !!