Balrampur News : मिठाई विक्रेता व बैंक कर्मी समेत तीन मिले कोरोना संक्रमित
संवाददाता
बलरामपुर। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार की देर रात आई रिपोर्ट में मिठाई विक्रेता व बैंककर्मी समेत तीन और पॉजिटिव मिले हैं जिसे लेकर हड़कंप है। प्रतिष्ठित मिठाई विक्रेता व एक बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से कई अधिकारी भी सकते में हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश तेज कर दी गई है। तीनों संक्रमितों को एल-1 अस्पताल जिला मेमोरियल चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया गया है। वर्तमान में 26 केस एक्टिव हैं।तीन की मौत हो चुकी है। 96 स्वस्थ हो चुके हैं। इसके पूर्व गुरुवार को गैंसड़ी क्षेत्र में छह पॉजिटिव मिले थे जिनमें एक संक्रमित व्यक्ति गौरा बगनहा में स्थित एक बैंक में रुपये निकालने आया था। छह बैंक कर्मियों की सैंपलिग शनिवार को कराई गई। गैंसड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.वीरेंद्र आर्या ने बताया कि उन 80 ग्रामीणों की भी सैंपलिग कराई जा रही है। जो पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं। मुख्य बाजार में वीर विनय चौराहा, मजीद मोड़ व पुराने चौक के पास बैरीकेडिग कर आवागमन रोक दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने बताया कि अब तक जिले में 125 पॉजिटिव निकल चुके हैं। इसमें से 96 ठीक हो चुके हैं। तीन की मौत हो चुकी है। 26 केस एक्टिव हैं। संक्रमण को रोकने के लिए लगातार सैंपलिग कराई जा रही है। शनिवार को 389 नमूने लिए गए। अब तक 15150 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 14023 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। 988 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।