Balrampur News: महिला आयोग की सदस्य ने गांव में लगाई चौपाल
आठ फरियादियां की शिकायतें सुन दिया जल्द निपटारे का निर्देश
संवाददाता
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता बंसल ने बुधवार को जनपद के ग्राम पंचायत कोइलिहा में आयोजित चौपाल में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे हैं। अवसर प्राप्त होने पर वह कठिन परिश्रम से परिवार के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों, किसी भी तरह का शोषण न सहें। शोषण, हिंसा की सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी।
यह भी पढ़ें : भाजयुमो ने हिस्ट्रीशीटर को बनाया प्रदेश मंत्री, दर्ज हैं 16 मुकदमे
बाद में उनके द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय, वन स्टॉप सेंटर, कोविड वैक्सीनेशन सेंटर व कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर हेतु विशेष वार्ड पीकू वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई संतोषजनक पाई गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, अधीक्षक संयुक्त अस्पताल, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, डॉ रुचि पांडेय उपस्थित रहे। इसके उपरांत उनके द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की शिकायतों की सुनवाई की गई। उनके द्वारा शीला देवी, श्रीमती दुलारी, अनुपमा पांडेय, रूही सहित आठ महिला फरियादियों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा उनके शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया। सदस्या ने कहा कि महिलाओं के साथ मारपीट, घरेलू हिंसा, दहेज साहित महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायत थाने में तत्काल दर्ज की जाए। थानों को महिला फ्रेंडली बनाया जाए। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, सीओ सिटी वरुण मिश्र, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानेंद्र कुमार, समाज कल्याण अधिकारी, ममता यादव, एलसीपीओ प्रदीप पाठक, महिला कल्याण अधिकारी रागनी मिश्र, राधिका मिश्र उपस्थित रहे।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310