Balrampur News : महिलाओं को दिया जा रहा सिलाई का प्रशिक्षण

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला बलरामपुर। छात्र छात्राओं को स्कूल ड्रेस अब स्वरोजगार प्रशिक्षणार्थी की महिलाओं द्वारा दिया जायेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में विकास खण्ड उतरौला के सभागार में दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी दिव्या त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए शासन ने सचिन इडुस्किल प्राइवेट लिमिटेड जनपद बलरामपुर को प्रशिक्षक नियुक्त किया है। प्रबन्धक सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि रेखा श्रीवास्तव व सुमन श्रीवास्तव 36 महिलाओं को दस दिवसीय प्रशिक्षण दे रही हैं। इनमें महिलाओं को स्कूल ड्रेस बनाने का काम सिखाया जाता है। प्रशिक्षण पाने के बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं का ड्रेस महिलाओं से बनवाया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियो को भोजन, चाय, नाश्ता व आवागमन का किराया दिया जाता है। ऐसे प्रशिक्षण विभिन्न विकास खण्डों के बेरोजगार महिलाओं को दिया जायेगा।

error: Content is protected !!