Balrampur News: मंडलायुक्त व आईजी ने कोतवाली नगर व देहात में सुनी फरियादियों की शिकायतें
डीएम, एसपी ने कोतवाली उतरौला में किया जन समस्याओं का निपटारा
संवाददाता
बलरामपुर। माह के चतुर्थ शनिवार के दिन जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल श्री एस॰वी॰एस॰ रंगाराव व आईजी राकेश सिंह द्वारा थाना कोतवाली देहात व थाना कोतवाली नगर में आयोजित थाना समाधान दिवस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडलायुक्त व आईजी द्वारा थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों की शिकायतें सुनी गई एवं शिकायतों का तत्काल निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। भूमि विवाद से संबंधित मामलों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त व आईजी द्वारा थाना कोतवाली नगर में समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण किया गया तथा निस्तारित मामलों का फीडबैक फोन के माध्यम से शिकायतकर्ता से ली गई, शिकायतकर्ता ने बताया कि जो अतिक्रमण की शिकायत की गई थी, अतिक्रमण हटवा दिया गया है शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया है। मंडलायुक्त द्वारा क्षेत्राधिकारी से 3 महीने की लंबित विवेचना की जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उप जिला अधिकारी बलरामपुर सदर को खतौनी का अंश निर्धारण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त व आईजी द्वारा कोतवाली देहात में महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया, महिला अपराध से संबंधित मामलों में तत्काल कार्यवाही किए जाने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर अरुण कुमार गौड़, क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्र, संबंधित थानों के थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा थाना कोतवाली उतरौला में आयोजित थाना समाधान दिवस मे आए फरियादियों की शिकायतें सुनी गई तथा संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया। भूमि विवाद से संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया गया। ऐसे मामले जिनमें आपसी समझौते से विवाद का निस्तारण हो सकता है, दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी उतरौला डॉ नागेंद्र नाथ यादव, थानाध्यक्ष उतरौला उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : पार्किंग व्यवस्था विहीन संस्थानों को नगर मजिस्ट्रेट ने भेजा नोटिस
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310