Balrampur News: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न काटे जाएं बिजली के कनेक्शन
निगरानी समिति की बैठक में सांसद गोण्डा ने अधिकारियों को दिया निर्देश
संवाददाता
बलरामपुर। गोण्डा के भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। सांसद ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पात्रों को दिए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना (सौभाग्य योजना), फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान एवं समेकित बाल विकास, उज्ज्वला योजना, खाद्य सुरक्षा मिशन योजना, गन्ना मूल्य भुगतान, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण, राजकीय नलकूपों की स्थापना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना कार्यक्रम आदि की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। सांसद ने कहा कि बैठक का मकसद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित करना है, नई परियोजनाओं/कार्यों का शिलान्यास माननीय क्षेत्रीय विधायकों से कराया जाए तथा उससे संबंधित शिलापट लगवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें : अमिताभ ठाकुर व नूतन पर एक और मुकदमा दर्ज
बैठक में सदर विधायक पल्टू राम एवं विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़क की खराब दशा एवं कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया गया। सांसद द्वारा अधिशासी अभियंता कों टेक्निकल टीम से जांच कराने का निर्देश दिया गया। बरसात के बाद प्राथमिकता के साथ सभी खराब सड़कों की मरम्मत व निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया। मनरेगा के तहत विकास खंड स्तर से कार्य कराए जाने का निर्देश दिया गया। विभिन्न पेंशन योजनाओं में विकासखंड स्तर पर आने वाले आवेदन निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया गया। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना में छूटे मजरों में उर्जीकरण का कार्य पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़ें : सरयू पुल से नदी में युवक ने लगाई छलांग
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग की टीम द्वारा लोगों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सांसद द्वारा अधीक्षण अभियंता को बाढ़ को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत वसूली से राहत प्रदान किए जाने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता से जुड़े सुझाव एवं शिकायतों को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें और समय सीमा के भीतर निस्तारण करें। विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति का विवरण लाभार्थी सहित ग्राम पंचायतवार जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, सांसद श्रावस्ती के प्रतिनिधि डा. सुनील कुमार चैधरी, विधायक गैसड़ी के प्रतिनिधि अजीज, विधायक तुलसीपुर प्रतिनिधि, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, सीएमओ डा. सुशील कुमार, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, समस्त ब्लाक प्रमुख व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : गैंगेस्टर लगाने में रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर गोण्डा पुलिस
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310