Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरBalrampur News: बाढ़ नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

Balrampur News: बाढ़ नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

संवाददाता

बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि वर्तमान समय में नदियों का जलस्तर बढ़ने एवं मानसून सक्रिय होने से बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुये कर्मचारियों की ड्यिटी जिला आपदा प्रबन्धन केन्द्र, बलरामपुर/ईओसी में स्थापित जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष में लगाई गई है। सभी सम्बन्धित समय से अपनी ड्यिटी पर रहकर बाढ़ नियंत्रण कार्यों का निष्पादन करेंगें। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अपर उप जिलाधिकारी बलरामपुर होंगें। ड्यिटी पर लगाये गये कर्मचारियों की उपस्थिति का नियंत्रण करेंगें। यदि कोई कर्मचारी ड्यिटी से अनुपस्थित रहता है अथवा समय से नहीं आता है या उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर ड्यिटी कक्ष से अनुपस्थित हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल अधोहस्ताक्षरी को देंगें तथा कर्मचारी का एक दिवस का वेतन अदेय कर दिया जायेगा। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर-05263-236250, 9170277336, 8960010336 एवं टोल फ्री नम्बर-1077 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में गयासुद्दीन, परशु राम, मोती लाल, शिव मोहन त्रिपाठी, खुदा बख्श, अनिल पाठक, बाबू राम पाण्डेय, लालजी मिश्र, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, नन्द कुमार, आशुतोष, लक्ष्मी नरायन, राज कुमार, साधू राम पाटेश्वरी प्रसाद, मुजीबुर्रहमान, तिलक राम, दीपक कनौजिया, इरशाद अली, हरि शंकर, धनेश्वर, देवेन्द्र सिंह आदि की ड्यिटी लगाई गयी है।

यह भी पढ़ें : महिला के साथ ऐसा क्या हुआ कि 45 मिनट तक रोकनी पड़ी बस

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular