Balrampur News: प्रतिदिन हो कलस्टर टीकाकरण अभियान की समीक्षा-डीएम
संवाददाता
बहराइच। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने सीएमओ कार्यालय में कोविड टीकाकरण तथा आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि पांच विकास खण्डों में क्लस्टर के रूप में संचालित किये जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान की पर्यवेक्षण एवं समीक्षा प्रतिदिन जिला स्तर से की जाय। जिससे अभियान की कमियों को दूर करते हुए टीकाकरण में गति लायी जा सके। निरस्त किये गये आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के पुनः बनाये जाने की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि कार्य योजना तैयार कर निरस्त किये गये गोल्डेन कार्डो को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आक्सीजन प्लांट की स्थापना की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण करायी जाय। साथ ही प्रति दिन कम से कम एक हजार आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. अनिल के. साहनी, सीएमएस डा. ओपी पाण्डेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वीपी वर्मा सहित अन्य सम्बन्धी लोग मौजूद रहे।
यह भी पढें : राष्ट्रपति के बेटे ने पिता के खाते से वेश्या को किया 18 लाख का पेमेंट
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310