Balrampur News : पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता आयोजित
संवाददाता
बलरामपुर। सीवी रमन विज्ञान क्लब के समन्वयक अभय प्रताप सिंह के सौजन्य से विदित प्रताप सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर कोरोना अलर्ट पोस्टर/निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों के तनाव को दूर करने के लिए यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों के लिए ई-चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके निर्णायक मंडल में युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक व किरन कुशवाहा जिला प्रेरक नवोदय क्रांत परिवार भारत गौतमबुद्ध शामिल रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में गया प्रसाद जूनियर हाई स्कूल बिरौली गौतम बुद्ध नगर को प्रथम स्थान, नागमीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिनौली जिला बागपत को द्वितीय स्थान, श्रेष्ठ एफएस स्कूल गाजियाबाद को तृतीय स्थान एवं प्रेक्षा गौतम सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल हाथरस को सांत्वना पुरस्कार का प्रमाण पत्र दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में शमीर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिनौली बागपत को प्रथम स्थान, दिव्यांश प्रताप सिंह नारायना पब्लिक स्कूल गोण्डा को द्वितीय स्थान, निशा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बांगर गौतमबुद्ध नगर को तृतीय स्थान, स्वर्णिमा सिंह वीणा पांडेय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसपुर प्रथम गोण्डा व अवनीश पाठक पॉयनियर पब्लिक स्कूल बलरामपुर को सांत्वना पुरस्कार का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। लॉकडाउन के समाप्त हो जाने के बाद छात्रों को पुरस्कृत करने का निर्णय भी लिया गया।