Balrampur News : न्यायालय परिसर में जगह के लिए अड़े अधिवक्ता
शुक्रवार से उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी
संवाददाता
बलरामपुर। अपनी मांगों को पूरी करने को लेकर अधिवक्ताओं की कलमबंद हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। उन्होंने शुक्रवार से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अधिवक्ता नवनिर्मित न्यायालय परिसर में बैठने की जगह देने की मांग पर अड़े हुए हैं। इससे पहले कोर्ट स्थानान्तरण होने पर आरपार की लड़ाई लड़ने की बात अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कही है। जिला बार संघ अध्यक्ष सत्यदेव तिवारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट के पास नवनिर्मित न्यायालय भवन बनकर तैयार है। पूर्व में आए प्रशासनिक न्यायाधीश ने 15 हजार वर्ग फुट जमीन अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चिन्हित किया था। जिला जज ने हाल ही में नवनिर्मित भवन में कोर्ट स्थानान्तरण का निर्देश दिया है। इस सम्बन्ध में पूर्व में अधिवक्ताओं की बैठक हुई थी जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि जब तक अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था न हो जाए, तब तक नवनिर्मित भवन में न्यायालय स्थानान्तरित न किया जाए। इस सम्बन्ध में लखनऊ व प्रयागराज के मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजकर अधिवक्ताओं की समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन अब तक कोई समुचित जवाब नहीं मिला। ऐसे में यदि कोर्ट का स्थानान्तरण हो जाता है तो वकीलों को न्यायिक कार्य करने में परेशानी होगी। बताया कि यदि मांगे पूरी न हुई तो शुक्रवार से अधिवक्ता उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।