Balrampur News : नगर में हाट स्पॉट के चलते प्रतिष्ठान रहे बंद
संवाददाता
बलरामपुर। नगर में पूर्ण बंदी के कारण बुधवार को सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए आगामी 31 जुलाई तक सम्पूर्ण बलरामपुर नगर को हाट स्पाट घोषित कर दिया गया है। इस अवधि में दवा की दुकानें व पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। परिवहन सेवाओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मुख्यालय पर अन्य स्थानों की अपेक्षा कोरोना संक्रमित व्यक्ति अधिक मिल रहे हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन ने बलरामपुर को 31 जुलाई तक हाट स्पाट घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए संपूर्ण नगर क्षेत्र को हाट स्पॉट घोषित किया जाना अनिवार्य हो गया था। नगर में केवल आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी होगी। दवा व पेट्रोल पम्प के अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी। प्रतिबंधित क्षेत्र में सभी सरकारी व निजी दफ्तर व अस्पताल बंद रहे। आज भी जिले भर में साप्ताहिक बंदी के चलते सन्नाटा पसरा रहा। मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को अनावश्यक बाहर न निकलने की नसीहत देते रहे। बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वालों पर जुर्माना लगाया गया। फुलवरिया बाइपास, सिसईघाट, सेखुईकला, सदर तहसील गेट आदि स्थानों पर पुलिस कर्मियों ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक वाहन पर दो से अधिक सवारी मिलने पर चालान किया गया। लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।