Balrampur News : देश की संस्कृति है हमारी पहचान-कौशल किशोर
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला, बलरामपुर। देश की संस्कृति व विरासत हमारी पहचान है और स्वयं सेवक इसके सुरक्षा कवच है। इसको बचाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवनिर्मित माधव मदन भवन कार्यालय के लोकार्पण के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण पूरे विश्व की आवश्यकता बन गई है। सांस्कृतिक विरासत बचाने के लिए प्रर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक हो गया है। इसलिए सभी को पर्यावरण संरक्षण में जुट जाना चाहिए। विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि उतरौला में स्वय सेवको को सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए संघ कार्यालय भवन की आवश्यकता काफी दिनों से थी। इस भवन के बन जाने से संघ की जरूरते पूरी हो सकेगी। सह प्रान्त प्रचारक मनोज ने कहा कि भवन के लोकार्पण से स्वय सेवक इस कार्यालय से क्षेत्र में सघ गतिविधियों का संचालन कर सकेंगे। इससे संगठन को मजबूत करने में मदद मिलेगी। लोकार्पण के बाद सामूहिक हवन किया गया और प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पंकज गुप्ता, अनिल,कीर्ति मणि, अमित कुमार, रमेश चंद्र,राम नरेश, आलोक कुमार,सरोज गुड्डू कसौधन,किशन गुप्ता, नपाप उतरौला के पूर्व अध्यक्षअनूप चन्द्र, धर्मेश, सुधीर श्रीवास्तव आदि तमाम स्वय सेवक मौजूद रहे।