Balrampur News : दिशा की वर्चुअल बैठक सम्पन्न, सांसद ने की अध्यक्षता

संवाददाता

बलरामपुर। राज्य सरकार व केंद्र सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं की जनपद में प्रगति की समीक्षा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से की गई। बैठक में सांसद द्वारा मनरेगा, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण/शहरी आवास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना, एकीकृत विद्युत विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, गन्ना भुगतान, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट आदि योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में जनपद के विधायकगणों द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित लाभार्थियों की जानकारी ना प्राप्त होने की शिकायत की गई। सांसद द्वारा समस्त संबंधित विभागों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी व उससे लाभान्वित लाभार्थियों की सूची समस्त विधायकगणों को प्रदान किये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में विधायक गणों द्वारा जनपद में बिजली कटौती व ट्रांसफार्मर को बदलने को लेकर शिकायत की गई। सांसद द्वारा एक्सईएन विद्युत को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में विधायकों द्वारा उठाए गए प्रमुख शिकायत व सुझाव पर त्वरित कार्यवाही किए जाने के निर्देश सांसद द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया। वर्चुअल बैठक में विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू, मुख्य विकास अधिकारी अमन दीप डुली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, व अन्य से संबंधित अधिकारी इंटरनेट के माध्यम से जुड़े रहे।

error: Content is protected !!