संवाददाता
बलरामपुर। जिले में करीब डेढ़ हजार किसानों से ही धान खरीद का आधा लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला खरीद अधिकारी व अपर जिलाधिकारी राम अभिलाख ने बताया कि वर्ष 2021-22 हेतु जिले में धान खरीद का लक्ष्य 20900 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक 1521 किसानों से 9636 से मीट्रिक टन धान खरीद की जा चुकी है। 1521 किसानों से खरीद के सापेक्ष 970 किसानों का भुगतान किया जा चुका है। सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को किसानों के भुगतान में तेजी लाए जाने तथा निर्धारित समयावधि के भीतर भुगतान सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया है।
इस बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद के प्रभावी अनुश्रवण हेतु अपर जिलाधिकारी ने आज धान क्रय केंद्र सहकारी समिति भगवतीगंज तथा पीसीएफ सोनपुर का निरीक्षण किया। उनके द्वारा क्रय केंद्र पर खरीद रजिस्टर, नमी मापक यंत्र व अन्य आवश्यक रजिस्टर तथा क्रय केंद्र पर हो रहे तौल कार्य को देखा गया। अपर जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र पर आए किसानों से वार्ता की गई एवं किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है, इस बारे में फीडबैक लिया गया। धान क्रय केंद्र प्रभारियों को धान खरीद में तेजी लाए जाने, मानकरूप खरीद किए जाने, निर्धारित समयावधि के भीतर किसानों का भुगतान सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ नरेंद्र तिवारी ने बताया कि जनपद में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान क्रय हेतु 36 क्रय केंद्र संचालित है।
यह भी पढ़ें : अभी एक बार आएंगे योगी और मोदी ही, जानें क्यों?
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
