Balrampur News : डिप्लोमा फार्मेसी के छात्र ने तैयार किया ‘सुरक्षा कवच जैकेट’
संवाददाता
बलरामपुर। कहते हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है। इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है। अनेक जिम्मेदार लोग इसमें अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि “सोशल डिस्टेंसिंग“ कोरोना से बचने का महत्वपूर्ण हथियार है। इस महामारी से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के एक छात्र ने एक ऐसी डिवाइस विकसित किया है, जो एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से जरूरी दो गज की दूरी बनाए रखने में मदद करेगी।
जिले के बरगदही (रामनगर) निवासी डिप्लोमा फार्मेसी के छात्र आशुतोष पाठक ने बताया कि यह डिवाइस “सोशल डिस्टेंसिंग“ का पालन नहीं होने पर आपको तुरंत अलर्ट करेगी। आशुतोष ने इसका नाम “सुरक्षा कवच जैकेट“ नाम दिया है। आशुतोष ने बताया कि यह जैकेट पहने कोई व्यक्ति यदि न्यूनतम दूरी को नजरंदाज करके या अनजाने में किसी अन्य व्यक्ति के समीप में आएगा तो यह डिवाइस रेड लाइट के साथ बीप की आवाज करेगी। इसके बाद इसको धारण करने वाला व्यक्ति अलर्ट हो सकता है। उन्होंने बताया कि यह डिवाइस 360 डिग्री पर काम करता है अर्थात इसको धारण करने वाले व्यक्ति के चारो ओर एक निश्चित दूरी पर यदि कोई व्यक्ति आया तो यह सतर्क करेगी। इसका रेंज लगभग चार से सात मीटर वर्गाकार है और यह हर दिशा में कार्य करता है। इस डिवाइस को लोग जैकेट की तरह पहन सकेंगे। यह तब तक बजता रहेगा, जब तक दूसरा व्यक्ति दूर नहीं नहीं हो जाता।