Balrampur News : टेंट की पाइप से टकराया बिजली तार, 15 लोग झुलसे

संवाददाता

बलरामपुर। जिले में प्रोजेक्टर से पर्दे पर फिल्म देखते समय बिजली तार टूटकर टेंट की पाइप से टकरा गया। करंट उतरने से 15 लोग झुलस गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, जबकि बिजली विभाग ने घटना पर अनभिज्ञता जताई है। घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के मजगवां में गुरुवार भोर चार बजे हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को उदईपुर के मजरे मजगवां निवासी अर्जुन प्रसाद वर्मा के पुत्र की बरही थी। उनके दरवाजे पर रात में प्रोजेक्टर से पर्दे पर फिल्म दिखाई जा रही थी। प्रोजेक्टर सिकंदर बोझी निवासी योगी का था। बताया जाता है कि रात 12 बजे डीजल खत्म होते ही जनरेटर बंद हो गया। योगी ने प्रोजेक्टर को बिजली तार से कटिया लगाकर जोड़ दिया। चार बजे सुबह अचानक बिजली तार टूटकर टेंट पर गिर गया। फिल्म देख रहे लोग करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से झुलसे सौम्या (8) व तान्या (11) पुत्री मोहनलाल, कुलदीप (10) पुत्र चिंताराम, राहुल सैनी (13) पुत्र मुकेश कुमार, घनश्याम (10) पुत्र राजू, नेसर (35) पुत्र छेदीराम, विद्याप्रकाश (30) पुत्र छेदीराम, अरविंद (14) पुत्र कल्लू, बृजेश (17) पुत्र चिंताराम व रोहित (14) पुत्र हरिराम को सीएचसी शिवपुरा ले जाया गया। गंभीर रूप से झुलसे सूरज (12) पुत्र मुकेश, अमरदीप (13) पुत्र मुकेश व सुखलाल (11) पुत्र हनुमान को संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। बिजली विभाग के अवर अभियंता विकास चंद्र ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।

error: Content is protected !!