Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरBalrampur News : टापू बन गया उप निबंधक कार्यालय

Balrampur News : टापू बन गया उप निबंधक कार्यालय

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला, बलरामपुर। करोड़ों रुपए प्रतिवर्ष आय देने वाला रजिस्ट्री कार्यालय बरसात में टापू बन गया है। हालत यह है कि जमीन का बैनामा करने और कराने के लिउ आने वाले अधिवक्ताओं व क्रेता-विक्रेताओं तथा गवाहों को पानी में घुसकर किसी तरह कार्यालय आना पड़ रहा है। बरसात का पानी कार्यालय के चारों ओर भरा हुआ है। स्टाम्प विक्रेताओं, वकीलों के तख्त पानी से डूबे हुए हैं। आदर्श नगर पालिका होने पर पानी निकलने का कोई इंतजाम नहीं है। मजबूरन स्टाम्प विक्रेताओं ने पानी का पम्पिग सेट लगाकर पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular