Balrampur News: जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुआ मेगा क्रेडिट कैंप

1335 लाभार्थियों को वितरित किया गया 55.68 करोड़ का ऋण

संवाददाता

बलरामपुर! सरकार द्वारा संचालित मिशन रोजगार के तहत महत्वकांक्षी स्वरोजगार योजना का लाभ पात्रों को दिए जाने हेतु प्रशिक्षु आइएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय जैन व कु. नेहा बन्धु की अध्यक्षता में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। इस मेगा क्रेडिट कैम्प में किसान क्रेडिट कार्ड, एमएसएमई एवं सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न रोजगारपारक योजनाओं यथा पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमन्त्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी योजना एवं प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना इत्यादि के अंतर्गत ऋण स्वीकृति के साथ कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना व स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को क्रेडिट लिंकेज के अंतर्गत ऋण स्वीकृत और वितरित किया गया।
इस अवसर पर लीड बैंक प्रबंधक एनआर विश्नोई ने बताया कि मेगा क्रेडिट कैंप में कुल 2346 उद्यमियों को 101.65 करोड़ का ऋण स्वीकृत तथा 1335 लाभार्थियों को 55.68 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी स्वरोजगार योजनाओं का लाभ युवाओं को दिए जाने के लिए मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मेगा क्रेडिट कैंप के माध्यम से स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं एवं पात्रों को ऋण वितरण किया जा रहा है। समाज के विभिन्न वर्ग के लोग ऋण का सदुपयोग करके अपनी आजीविका के साथ साथ विकास की प्रक्रिया में भागीदारी कर सकें एवं समाज का निचला तबका भी इन योजनाओं के प्रति जागरूक हो सके। कार्यक्रम का संचालन एफएलसी राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। इस मेगा क्रेडिट कैंप में ईओ नगर परिषद राकेश जायसवाल, ईओ उतरौला अवधेश वर्मा, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सूबेदार सिंह यादव, डीडीएम नाबार्ड बृजराज साहनी, उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय, पीओ डूडा श्रीमती विजया तिवारी, मुख्य प्रबंधक एसबीआई कैलाश नाथ, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रथमा ग्रामीण बैंक राजेन्द्र सिंह एवं सभी जिला बैंक समन्वयक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  सामाजिक सहायता कार्यक्रमों के लम्बित आवेदनों पर मंत्री नाराज

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!