Balrampur News : जमीन के अभाव में नहीं बन पा रहे सार्वजनिक शौचालय
रोहित कुमार गुप्ता
श्रीदत्तगंज, बलरामपुर। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सामुदायिक शौचालय का निर्माण विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में काफी पीछे है। तमाम ग्राम सभाओं में भूमि न मिलने से सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू नहीं हो सका। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के सत्तर ग्राम सभाओं में सामुदायिक शौचालय के निर्माण की योजना बनाई गई। इसमें दो व्यक्तियों के शौचालय के लिए साढ़े तीन लाख रुपए,चार व्यक्तियों के शौचालय के लिए साढ़े पांच लाख रुपए व छः व्यक्तियों के लिए सात लाख चौदह हजार रुपए के बजट की व्यवस्था सरकार ने की है। सरकार द्वारा सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए धन उपलब्ध कराने पर भी शौचालय निर्माण की प्रगति काफी धीमी है। शौचालय निर्माण कार्य केवल पन्द्रह ग्राम सभाओं में ही शुरू हो सका। सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति धीमी होने से योजना को ग्रहण लगता नजर आ रहा है। सहायक विकास अधिकारी विकास खण्ड श्रीदत्तगंज बाबू राम पाण्डेय ने बताया कि विकास खण्ड क्षेत्र की लगभग बीस ग्राम सभाओं में जमीन न मिलने से सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू नहीं हो सका। क्षेत्र के अधिकांश ग्राम सभाओं में पानी भरा होने से निर्माण शुरू नहीं कराया जा सका है। मात्र पन्द्रह ग्राम सभाओं में सामुदायिक शौचालय का निर्माण चल रहा है।