Balrampur News: जनपद में धूमधाम से मना अन्न महोत्सव
लाभार्थियों को वितरित किया गया बैग सहित निःशुल्क राशन
संवाददाता
बलरामपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पात्रों को निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम अन्न महोत्सव जनपद में उत्सव की तरह मनाया गया। इस अवसर पर सभी 874 राशन की दुकानों पर माननीय प्रधानमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम को लाभार्थियों द्वारा देखा व सुना गया। इस दौरान प्रत्येक राशन की पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाभार्थियों को बैग सहित निःशुल्क राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभागार में विधायक पल्टूराम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल उपस्थित रहे। इस दौरान सभी लाभार्थियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम को टेलीविजन के माध्यम से सुना गया।
यह भी पढ़ें : घूमने आए पांच दोस्तों में से तीन को बहा ले गई गंगा की तेज धारा
सदर विधायक ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में अंत्योदय का सपना साकार हो रहा है। समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से सभी गरीब पात्रों को निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा निशुल्क राशन के साथ-साथ राशन को ले जाने के लिए लाभार्थियों को बैग भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में गरीबों का राशन बेच दिया जाता था, गरीबों को भूखे पेट सोना पड़ता था। योगी सरकार में सभी गरीब जरूरतमंदों को निःशुल्क राशन का लाभ मिल रहा है। गरीब और जरूरतमंदों के दरवाजे तक अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा राशन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। योगी सरकार में सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है चाहे वह जिस मजहब अथवा विचारधारा का हो। अगर वह पात्रता की सूची में है तो सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कोरोना महामारी में जब लोगों को यह चिंता थी कि उनके परिवार का पेट कैसे भरेगा, तो उनकी चिंता दूर करने का कार्य मोदी व योगी ने किया है। इस अवसर पर मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव द्वारा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें : राम नगरी पहुंचे योगी, बोले-संतों से भेंट के साथ करेंगे रामलला का दर्शन-पूजन
जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में 3 लाख 39 हजार राशन कार्ड धारक तथा 15 लाख 26 हजार यूनिट्स हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के द्वितीय चक्र में मई से लेकर नवंबर तक राशन वितरण किया जाएगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, बृजेंद्र तिवारी, परमजीत सिंह, संदीप उपाध्याय, उप निदेशक सूचना डा. राजेंद्र यादव, पूर्ति निरीक्षक इंद्रभान आदि उपस्थित रहे। जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय विधायकों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310