Balrampur News: क्षय रोग मरीजों की खोज में ढ़िलाई पर DM ने लगाई फटकार
जननी सुरक्षा योजना के शत प्रतिशत लाभार्थियों को भुगतान का निर्देश
संवाददाता
बलरामपुर। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, आयुष्मान भारत योजना,आशा भुगतान, विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जननी सुरक्षा योजना के तहत शत प्रतिशत भुगतान निश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जेएसवाई योजना के तहत कोई भी भुगतान लंबित न रहे। आरसीएच पोर्टल पर शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया। शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का निगमित टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया। क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के सापेक्ष कम क्षय रोग मरीजों के चिन्हांकन पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। क्षय रोग अधिकारी को अभियान चलाकर क्षय रोग के लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित किए जाने का निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़ें : साइबर अपराधों के लिये SP ने थानों पर तैनात किए नोडल अधिकारी
जिलाधिकारी द्वारा संस्थागत प्रसव बढ़ाए जाने, आयुष्मान भारत योजना में प्रगति का निर्देश दिया गया। बैठक में डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि विगत माह में 675 मरीजों को टेलीमेडिसिन की सुविधा दी गई। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम जनमानस को प्रदान किए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, अपर सीएमओ डॉ बी पी सिंह, डॉ एके सिंघल, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला समन्वयक यूनिसेफ शिखा श्रीवास्तव, विनोद कुमार त्रिपाठी व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310