Balrampur News : कोरोना बचाव के साथ व्यापार करने की मांग
अभिषेक गुप्ता
बलरामपुर। तुलसीपुर नगर के पत्रकार मंडल के पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत व्यापारियों को बचाव के साथ व्यापार किए जाने की मांग उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर किया है। पदाधिकारियों ने मांग किया है कि नगर के व्यापारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के नियमों को अनदेखा कर रहे हैं। जिससे संक्रमण अत्यधिक फैलने की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा नगर में प्रतिदिन सड़कों पर जाम लग जाता है। जिसके कारण आवागमन बाधित होती है। पदाधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं किया जाने पर रोष प्रकट किया। सभी पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी विनोद सिंह से ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्यवाही के जाने की मांग किया। इस दौरान तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी, गैसडी़ विधायक के प्रतिनिधि दयाराम प्रजापति, पत्रकार सुखदेव चौरसिया, जितेंद्र श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, प्रभाकर कसौधन, शिव कुमार शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।