Balrampur News : कारगिल दिवस पर बच्चों के साथ परिचर्चा
अभिषेक गुप्ता
बलरामपुर। जिले में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रविवार को वात्सल्य पब्लिक स्कूल मे एक ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें कारगिल युद्ध के विजेता विजय कुमार सिंह ने प्रतिभाग किया। आयोजन में कक्षा एक की छात्रा प्रिशा सिंह, रिधिमा गोस्वामी ने ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा’ गीत प्रस्तुत किया। कक्षा दो के छात्र अरिहंत शुक्ला, मृत्युंजय पांडे, दृष्टि सिंह, दृष्टि मिश्रा, एवं आशुतोष श्रीवास्तव ने कारगिल युद्ध के बारे मे जानकारी लिया। कक्षा एक के छात्र शाश्वत गुप्ता ने सेना में जाने के लिए प्रश्न पूछे। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा एक की छात्रा निधि राजभर एवं पलक चौधरी ने सैनिको से पूछा कि क्या वह भी सेना में आकर देश सेवा कर सकती हैं। सभी प्रश्नों का विजय कुमार सिंह ने उत्तर दिया ओर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह अपना स्वास्थ्य अच्छा रखकर, सेना में आकर देश सेवा कर सकते हैं। उन्होंने बताया की सेना में अभी भी बहुत अच्छी प्रतिभाओं की आवश्यकता है। छोटे-छोटे बच्चे अगर बचपन से ही देश प्रेम से ओतप्रोत होंगे, तो भविष्य में सेना में आकर देश सेवा कर सकेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने विजय कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया एवं कारगिल युद्ध में शामिल सैनिकों के श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अमन श्रीवास्तव, सत्यम शुक्ला, एवं समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रही।