Balrampur News: काकोरी रेल काण्ड की वर्षगांठ पर वीर शहीदों को किया गया याद

स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

संवाददाता

बलरामपुर। आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर जनपद में देशभक्ति कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक चंदन पांडे व अन्य संबंधित अधिकारीगण, समाजसेवी, जनप्रतिनिधिगण द्वारा वीर विनय स्मारक स्थल व चंद्रशेखर आजाद स्मारक पर माल्यार्पण कर कोटि-कोटि नमन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी,स्काउट गाइड के वॉलिंटियर्स द्वारा वीर विनय स्मारक स्थल से लेकर एमएलके पीजी कॉलेज तक देशभक्ति के नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली गई। काकोरी रेल घटना वर्षगांठ कार्यक्रम की अगली कड़ी में एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में लखनऊ में काकोरी रेल घटना स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश शासन जी के अध्यक्षता में आयोजित का कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के उद्बोधन को कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य उपस्थित अधिकारीगण, छात्र-छात्राओं द्वारा सुना गया। इस अवसर पर एमएलके पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, देशभक्ति से परिपूर्ण नाटक का मंचन किया गया।

यह भी पढ़ें : 14 IPS अधिकारियों के तबादले

इस अवसर पर सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों द्वारा आजादी के लिए किए गए संघर्ष एवं अमर बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने खुशी-खुशी अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आजादी के वीर सपूतों की याद में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हम सभी उनके बलिदान को ना भूले एवं उनके दिखाए गए पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लें। इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर एवं तुलसीपुर द्वारा स्वतंत्रता सेनानी एवं वीरशहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ दिनेश प्रताप सिंह, सीडीपीओ राकेश कुमार सिंह, मिलकर पीजी कॉलेज के प्राचार्यगण, छात्र-छात्राएं व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : तिरंगा को लेकर राज्यों को जारी नए निर्देश में केन्द्र ने कहा…

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!