Balrampur News : आतंकी प्रकरण में पांच पुलिस कर्मी निलम्बित
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। दिल्ली में पकड़े गए आतंकी मुस्तकीम के सम्बंध में अभिसूचना संकलन में लापरवाही बरतने वाले जनपद बलरामपुर के पांच पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों धौलाकुआं थाना क्षेत्र से अबु युसूफ उर्फ मुस्तकीम नाम के आतंकी को दो प्रेशर कुकर बम के साथ गिरफ्तार किया था, जो जनपद बलरामपुर के ग्राम बढ़या भैसाही, थाना उतरौला जनपद बलरामपुर का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस, आईबी और जनपद पुलिस के द्वारा आतंकी मुस्तकीम के घर से तलाशी के दौरान विस्फोटक पदार्थ, फिदायीन जैकेट आदि घातक सामग्री बरामद की गई। एसपी के अनुसार, मुस्तकीम द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उसने माह अप्रैल 2020 में ग्राम बढ़या भैसाही थाना उतरौला के पास एक विस्फोट कर बम का परीक्षण किया था। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस को इस खतरनाक कार्रवाई की भनक नहीं लगी। पुलिस के लिए यह एक बहुत गंभीर लापरवाही है कि इस प्रकार की घटना के सम्बंध में क्षेत्र के पुलिस कर्मियों द्वारा कोई भी अभिसूचना संकलित नहीं की गई। एसपी ने बताया कि घटना के अभिसूचना संकलन में बरती गई गंभीर लापरवाही के लिए तत्समय थाना उतरौला में तैनात प्रभारी निरीक्षक अनिल यादव, हल्का प्रभारी उप निरीक्षक शशि भूषण पाण्डेय, बीट आरक्षी रमेश कुमार, पंकज कुमार व एलआइयू के बीट प्रभारी कांस्टेबिल अनिल यादव को उच्च स्तरीय जांच की अंतरिम जांच आख्या में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अग्रिम जांच और कार्यवाही प्रचलित है।