Balrampur News: अस्पताल का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

संवाददाता

बलरामपुर। मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव ने शनिवार को गांव व अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अव्यवस्थाएं व खामियां पाए जाने पर मंडलायुक्त ने जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। भविष्य में निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं व खामियां पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। तुलसीपुर ब्लॉक के शिवानगर का मंडलायुक्त ने औचक निरीक्षण किया। बाढ़ प्रभावित ग्राम पूरेबक्श का रास्ता खराब होने के चलते मौके तक नहीं पहुंच सके। मंडलायुक्त की गाड़ी भ्रमण के दौरान दो जगहों पर गड्ढों में फंस गई। रास्ता खराब होने पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। आधे रास्ते से लौटने के बाद शिवानगर विद्यालय में चौपाल लगाई जिसमें ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। गांव में साफ सफाई की अव्यवस्था पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई का जायजा लिया। शिक्षकों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की नसीहत दी। बच्चों के सैनिटाइजर का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की सलाह दी। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा व एएनएम से गांव के गर्भवती महिलाओं की संख्या जानी। निरीक्षण के दौरान सीडीओ रिया केजरीवाल, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, बीएसए डॉ. रामचंद्र व तुलसीपुर एसडीएम विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। इससे पहले मंडलायुक्त ने सीएचसी तुलसीपुर का निरीक्षण किया। लेबर रूम में डिलेवरी से संबंधी जानकारी ली। जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया। पीकू वार्ड की जांच की और डॉ. अशोक को कोरोना पीड़ित बच्चों का निगरानी का निर्देश दिया। अधीक्षक डॉ. सुमंत सिंह चौहान से मौसमी बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया व दिमागी बुखार आदि के इलाज कराने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर डॉ. सौम्या नायक, शिवपूजन, शुभम श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव व विनय मोदनवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : जिला अस्पताल में बीते पांच वर्षो में हुए खरीद की होगी जांच

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!