Balrampur News : अब मनमाने ढंग से नहीं बजा सकेंगे लाउडस्पीकर

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला, बलरामपुर। अलविदा व ईद उल फितर को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा व सीओ उदयराज सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय कोतवाली परिसर में नगर व ग्रामीण के संभ्रांत जनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्व को सकुशल संपन्न कराने के संबंध म़े लोगों से सुझाव मांगे गये। इस दौरान बिजली की अघोषित कटौती का मुद्दा पूरी बैठक में छाया रहा। एसडीएम संतोष ओझा ने बताया कि बिजली के संबंध में विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक हुई है। शीघ्र ही कटौती की समस्या से निजात मिल जाएगी। नमाज वाले स्थलों की व्यापक साफ-सफाई व चूने के छिड़काव कराने का निर्देश नगर पालिका को दिया गया है। लाउडस्पीकर के बारे में शासन से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या सीमित होने के साथ ध्वनि के निर्धारित मानकों का प्रयोग करने की जिम्मेदारी संभ्रांत जनों को लेनी होगी। सीओ उदयराज सिंह ने कहा कि बिना अनुमति के पारंपरिक जुलूसों के अतिरिक्त अन्य कोई शोभा यात्रा या जुलूस नहीं निकाला जाएगा। सोशल मीडिया पर भ्रामक या सामाजिक वैमनस्यता पैदा करने वाले संदेश फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने कहा कि पर्व के दौरान कानून व्यवस्था पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ईओ अवधेश वर्मा, हाफिज दय्यान, मो.अलताफ, मौलाना जायर अब्बास, आदिल हुसैन, सद्दाम खां, दीपक चौधरी, रामप्रकाश गुप्त समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

गैर परंपरागत कार्यक्रमों की नहीं होगी अनुमति

इसी प्रकार सादुल्ला नगर पुलिस द्वारा भी आगामी ईद उल फितर, अक्षय तृतीया व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के मद्देनजर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समुदाय के धर्म गुरुओं के साथ ही गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम मनाते समय आपसी भाईचारा को स्थापित रखे एवं एक दूसरे की भावना का ख्याल रखें। किसी को भी गैर परंपरागत कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी। और ना ही किसी को ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित करने का अनुमति है और इसके साथ साथ किसी भी व्यक्ति को अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग करने की अनुमति नहीं हैं एवं लाउडस्पीकर की आवाज कार्यक्रम परिसर से बाहर न आएं। इसके उपरांत सीओ ने कोरोना के नियमों का पालन करने की भी अपील की तथा इन सभी नियमों का पालन करते हुए एक दूसरे के धार्मिक स्थल के बाहर नारेबाजी न की जाएं, जिससे आपसी भाईचारा कायम रहे। तीन मई को ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जाना हैं। अतः हर त्यौहार भाईचारे व प्रेम का संदेश देता है। कोई भी गैर परंपरागत काम न किया जाएं, जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचे। इस दौरान सादुल्ला नगर जामा मस्जिद के इमाम कारी वसीम बेग, हनुमानगढ़ी मंदिर के संरक्षक रमेश चन्द्र तिवारी, खरिका मासूमपुर देवी मंदिर के संरक्षक मास्टर ठाकुर सिंह, श्री सिद्धश्वर नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक कुमार गुप्ता, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद अकलीम, मोहम्मद एहसान, मजीबुल्लाह, मोहम्मद जाफर, साजिद अली, अवधेश उपाध्याय, बालक राम यादव, आलमगीर, विष्णु गुप्ता, अतुल उपाध्याय, रतीराम यादव, सोनू लाला खान, शब्बू रजा, मजहर बेग, जिलानी बेग एवं नगर के आसपास क्षेत्र के संभ्रान्त लोग काफ़ी संख्या में उपस्थिति रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!