Balrampur News: शराब पीकर दुकान में फायर करने वाला युवक गिरफ्तार
संवाददाता
बलरामपुर। शराब के नशे में धुत होकर तमंचे से फायर करने वाले युवक को कोतवाली नगर की पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। गोली कमर के हिस्से को छूकर निकलने से घायल बच्चे की हालत में थोड़ा सुधार है। बिजलीपुर अंग्रेजी शराब की दुकान आशुतोष सिंह के घर में है। बगल में ही उनकी परचून की दुकान है। बताया जाता है कि मंगलवार शाम सात बजे कालीथान चौराहा कोतवाली नगर निवासी नन्दू सिंह उर्फ अमित सिंह दुकान पर आकर काउंटर पर शराब पीने लगा। आशुतोष की पत्नी ने दुकान के काउंटर पर शराब पीने से रोका तो वह नाराज हो गया। उसने तमंचा निकालकर दुकान में फायर कर दिया। दुकान में बैठे आशुतोष सिंह के सात वर्षीय बेटे अनमोल के कमर को रगड़ती हुई गोली निकल गई। अनमोल को मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया था। पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक राजित राम ने मंगलवार देर रात नन्दू के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नन्दू के विरुद्ध हत्या प्रयास का केस दर्ज कर जेल भेजा गया है। उसके पास घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है।