Balrampur News : गैस सिलेंडर फटने से एक की मौत, दो जख्मी
सवांददाता
बलरामपुर। जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में सोमवार की सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेण्डर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं जख्मी हो गईं। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गदुरहवा मोहल्ला निवासी मोहम्मद रजा पुत्र स्वर्गीय अब्बास की पत्नी शुबरा बेगम आज सुबह करीब नौ बजे नाश्ता बना रही थीं। इस बीच इनके घर का सिलेण्डर फट गया। परिणाम स्वरूप मो. रजा के भांजे ननकन पुत्र शहादत अली की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी शुबरा बेगम व बेटी रूबी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। दोनों को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी ने बताया कि मो. रजा फेरी लगाकर चूड़ी का व्यवसाय करते थे। घटना की सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार यादव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।